सदस्यता प्राप्त करने हेतु नियम एवं शर्तें

bhatiya apna samaj party (39)

1. कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो, तथा  भारतीय संविधान में आस्था रखता हो तथा विश्व बन्धुत्व में विश्वास रखता हो तथा

2. पार्टी के संविधान के अनुच्छेद 2 व 3 (क) (ख) तथा (ग) को स्वीकार करता हो व पार्टी के संविधान में आस्था रखता हो, तथा

3. किसी अन्य राजनैतिक दल / संगठन का सदस्य न हो, जिसकी पृथक सदस्यता, पृथक कार्यक्रम या संविधान हो, तथा

4 पार्टी का कोई भी विधायक या पदाधिकारी किसी भी सम्प्रदायिक संगठन में हिस्सा नहीं लेगा। किसी भी ऐसे फ्रंट, आर्गेनाईजेशन में काम नहीं करता हो जो पार्टी की नीतियों के विरूद्ध काम करता हो। तथा

(ख) सदस्यता के प्रकार :-

1- साधारण सदस्य :-

क. उपरोक्त उपअनुच्छेद ‘क’ के अनुसार पात्रता का व्यक्ति निर्धारित फार्म में लिखित घोषणा करके तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सभा द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करके पार्टी का साधारण सदस्य बन सकता है।

कोई भी व्यक्ति स्थायी निवास स्थान पर या जहां वह काम करता हो पार्टी का साधारण सदस्य बन सकेगा।

ग. साधारण सदस्य मतदान केन्द्र समिति के चुनाव में भाग लेने के अधिकारी होंगे तथा वे मतदान केन्द्र समिति के पदाधिकारी (अध्यक्ष को छोड़ कर भी बन सकते है, किन्तु मतदान केन्द्र समिति के अध्यक्ष के लिये सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है ।

घ. राष्ट्रीय मुख्य सभा सदस्यता के लिये विशेष अभियान भी चला सकती है जिसके लिये नये मानदंड भी तय कर सकती है यथा सदस्यता शुल्क, बनने की अर्हता, व प्रक्रिया आदि के लिये।

2- सक्रिय सदस्य :-

क. किसी भी साधारण सदस्य को सक्रिय सदस्य बनने के लिये स्वयं या चंदा (पार्टी की रसीद पर) एकत्र करके 500 रुपये अतिरिक्त धनराशि का योगदान करना होगा या कम से कम 25 साधारण सदस्य बनाने होंगे। एवं

ख. सक्रिय सदस्य को (1) सक्रिय सदस्यता के लिये निर्धारित फार्म भरना होगा (2) राष्ट्रीय मुख्य सभा द्वारा निर्धारित शर्तो का पालन करना होगा (3) निर्धारित कार्यक्रम व प्रशिक्षण पूरा करना होगा ।

ग. पार्टी यदि अपनी कोई पत्रिका या मुखपत्र निकालती है तो सक्रिय सदस्य को उसका ग्राहक बनना होगा ।

घ. किसी भी परिषद, कार्यकारिणी, समिति, मोर्चे व प्रकोष्ठ का सदस्य या पदाधिकारी बनने के लिये सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है केवल मतदान केन्द्र समिति की कार्यकारिणी में सदस्य या पदाधिकारी (अध्यक्ष को छोड़ कर ) साधारण सदस्य भी हो सकते हैं।

    प्रतिनिधि विवरण :-

    सदस्य विवरण :-