नारों वादों से नहीं चलता देश ,हर जगह भ्रस्टाचारी है |
उतर चुके हम सड़कों पर , अब संघर्ष की तैयारी है ||

इसी उद्देश्य और अंतिम मंजिल तक पहुंचने के जुनून के साथ श्री राजन सिंह सूर्यवंशी जी ने भारतीय अपना समाज पार्टी की अस्थापना की है |

लगभग ५ साल से ज्यादा समय तक आम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों के विस्तृत, कठोर और व्यावहारिक विश्लेषण के बाद श्री राजन सिंह सूर्यवंशी जी ने पाया कि देश की वयवस्था और कार्य शैली वास्तविकता से बहुत दूर है।

इसी सोच और विचार के साथ भारतीय अपना समाज पार्टी का निर्माण हुआ | भारत निर्वाचन आयोग वीडियोपंजीकरण संख्या: 56/320/2019-2021/PPS-I दिनांक: 29/जुलाई/2021 के तहत भारतीय अपना समाज पार्टी को पंजीकृत कराया गया है ।

उद्देश्य और लक्ष्य

mission vision aim

उद्देश्य

अपना समाज पार्टी भारत के महापुरुषों छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप लोकमान्य तिलक, मदन मोहन मालवीय जय प्रकाश नारायण, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लोकतान्त्रित, धर्म निरपेक्षा, राष्ट्र के निर्माण के लिए गठित है। पार्टी का दृष्टिकोण राज्य व्यवस्था में आर्थिक व राजनैतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण है।

किसानों गरीबों एवं नौजवानों का विकास पार्टी के उद्देश्य का मुख्य केन्द्र बिन्दु रहेगा।

mission vision aim

लक्ष्य

पार्टी एक सुदृढ़, स्वावलंबी एवं हर दृष्टिकोण से मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिये कृतसंल्प है, जिसका आधार प्रगतिशीलता हो पार्टी का पूर्ण विश्वास प्रजातांत्रिक व्यवस्था में है तथा हिंसा व आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है |

पार्टी का लक्ष्य भारत को एसे स्वच्छ राजनैतिक, समाजिक और आर्थिक जनतंत्र के रूप में स्थापित करना है, जिसमें हर व्यक्ति को समान अवसर और अधिकार प्राप्त हों। पार्टी ‘भारत की आत्मा’ गाँवो के विकास के लिये गांव, गरीब व किसान के उत्थान के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेगी । खेती में नई तकनीक, आधुनिक व वैज्ञानिक तरीकों पर अनुसंधान व उनके प्रयोग को प्रोत्साहन देगी जिससे भूमि की उर्वरकता बद्धे व जो मानद मात्र के लिये लाभकारी हो। ग्रामिण विकास के लिये उद्धयोगीकरण को ग्रामीण परिवेश के अनुकूल ढालकर संम्पूर्ण विकास आधिारित व्यवस्था की स्थापना करेगी।

पार्टी, भारत के निवासियों के आरोग्य, सुख, समद्धि, सम्मान, स्वाभिमान व आजादी के लिये कार्य करना अपना प्रमुख नैतिक कर्तव्य मानती है। पार्टी का प्रमुख लक्ष्य देश व देशवासियों की निस्वार्थ भाव से सभी प्रकार से हित व सेवा करना है।